Making his debut in Test cricket for Sri Lanka, Marvan scored a duck in his first innings. And again, in his second innings. They dropped him. So he went back to the nets for more practice. More first-class cricket. More runs. Waiting for that elusive call. And after twenty-one months, he got a second chance. This time, he tried harder. His scores: 0 in the first innings, 1 in the second Dropped again, he went back to the grind. And scored tonnes of runs in first-class cricket. Runs that seemed inadequate to erase the painful memories of the Test failures. thereafter, Marvan went on to score over 5000 runs for Sri Lanka. That included sixteen centuries and six double hundreds.
मर्वन अटापट्टू, एक ऐसा नाम है. जिन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी. खुद पर भरोसा रखा. मेहनत खूब की. और डेब्यू करने के छह साल के बाद क्रिकेट जगत में चमके. थोडा नहीं काफी वक्त लिया. पर यकीन था कि एक न एक दिन फिर उन्हें श्रीलंकाई टीम में जगह मिलेगी. किस्मत चमकेगी. वरना, कौन सोच सकता है कि ऐसा बल्लेबाज जिन्होंने अपने करियर के शुरूआती 7 सालों में सिर्फ एक रन ही बना सके. वो श्रीलंका का महान ओपनर और कप्तान बनकर उभरेगा. जी हाँ, 7 सालों में सिर्फ एक रन. इसकी भी दिलचस्प कहानी है. चूँकि, आज इस स्टाइलिश ओपनर का जन्मदिन है. तो आपको बताता हूँ मर्वन अटापट्टू की कुछ दिलचस्प बातें. दरअसल, मर्वन अटापट्टू को 20 साल की उम्र में ही डेब्यू करने का मौका मिला था. पर शुरुआत बेहद खराब रही.